ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवृद्ध महिला की मौत के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

वृद्ध महिला की मौत के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

मिश्रौलिया। हिन्दुस्तान संवाद कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कठेला जनूबी गांव के टोला...

वृद्ध महिला की मौत के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थFri, 17 Sep 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मिश्रौलिया। हिन्दुस्तान संवाद

कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कठेला जनूबी गांव के टोला हृदयनगर में पिछले दिनों मारपीट में घायल वृद्ध महिला की मंगलवार रात हुई मौत के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराकर जेल भेज दिया है।

इंस्पेक्टर सौदागर राय ने बताया कि कठेला जनूबी गांव के टोला हृदयनगर में 13 सिंतबर को किसी बात लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। घटना में रऊफा (90) पत्नी स्व. अब्दुल्ला गंभीर रूप से चोटहिल हो गई थी। परिवारीजन बगल के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर लाकर दवा चला रहे थे। मंगलवार रात में अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पहले से ही मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्ज कर रखा था। वृद्ध महिला की मौत के बाद उसकी बहू शाहिमा की तहरीर के आधार पर हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपितों को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में हृदयनगर निवासी मोल्हू, साकिना, राबिया शामिल हैं। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अशोक कुमार, शैलेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल सुरेश वरुण, कांस्टेबल राम सेवक यादव, महिला कांस्टेबल रंभा यादव शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें