ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबारिश का टीके पर असर, मंद पड़ी रफ्तार

बारिश का टीके पर असर, मंद पड़ी रफ्तार

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता बारिश का असर सोमवार को कोविड टीकाकरण पर दिखाई दिया। सुबह...

बारिश का टीके पर असर, मंद पड़ी रफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थTue, 15 Jun 2021 04:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

बारिश का असर सोमवार को कोविड टीकाकरण पर दिखाई दिया। सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर हुई बारिश से टीके की रफ्तार मंद पड़ गई। जिले भर में 18 केंद्रों पर युवाओं ने इम्युनिटी बुस्टर की डोज ली। बुजुर्गों को भी स्वास्थ्य टीम ने प्रेरित कर सत्र स्थल पर टीका लगाया।

]

कोविड टीकाकरण के पांचवें चरण में शुरू हुए महाभियान में युवाओं के लिए 18 केंद्र बनाकर टीका लगाया जा रहा है जबकि 70 जगहों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना रोधी टीका बारिश के बीच लगता रहा। सोमवार की सुबह से शुरू हुए फुहारेदार बारिश रुक-रुक कर शाम तक होती रही। इसका असर टीके पर साफ तौर पर दिखाई दिया। जिला अस्पताल में एएनएम लवी व स्टाफ नर्स ने लाभार्थियों को टीका लगाया। वहीं ऑनलाइन स्लाट बुक किए लाभार्थियों का मैसेज देखने के बाद टीकाकरण किया गया। शोहरतगढ़ सीएचसी पर टीका लगवाने आए लाभार्थी सभासद मनोज गुप्त ने बताया कि वह सुबह से टीका लगवाने के लिए बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे। अंत में रेन कोट पहनकर केंद्र पहुंचे और कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली डोज ली। उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग बारिश केचलते सत्र स्थल नहीं पहुंच पाए। उन्हें कई दिनों से टीके की इंतजारी थी, जिसे उन्होंने बारिश के बीच सत्र स्थल पहुंच कर यादगार बनाया। इस दौरान उन्हें स्टाफ नर्स स्वीटी शुक्ला ने टीका लगाया। डुमरियागंज कस्बे के गौतमबुद्ध नगर वार्ड में टीकाकरण के लिए सत्र आयोजित हुई। बारिश के चलते लोग घरों में कैद रहे। किसी तरह दोपहर तीन बजे तक 45 साल से अधिक उम्र के 16 लोगों को टीका लग सका। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मी गीता पांडेय, संध्या, विमला, सविता आदि मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें