Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरThe condition of the student deteriorated in the school on getting the information the family members brought her home she died

विद्यालय में छात्रा की बिगड़ी हालत,सूचना पर पंहुंचे परिजनों ने लाए घर, हो गई मौत

विद्यालय में छात्रा की बिगड़ी हालत,सूचना पर पंहुंचे परिजनों ने लाए घर, हो गई मौतविद्यालय में छात्रा की बिगड़ी हालत,सूचना पर पंहुंचे परिजनों ने लाए...

विद्यालय में छात्रा की बिगड़ी हालत,सूचना पर पंहुंचे परिजनों ने लाए घर, हो गई मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 2 Aug 2024 09:30 PM
हमें फॉलो करें

भनवापुर। हिन्दुस्तान संवाद
भनवापुर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शाहपुर में अध्ययनरत एक 12 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वार्डेन के द्वारा छात्रा के माता को फोन पर सूचना दी गई कि उसकी तबीयत खराब हो गई है। स्कूल पंहुची छात्रा की माता ने लड़की को घर ले आई। दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शाम को अंतिम संस्कार कर दिया है।

त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के डिवलीडीहा मिश्र गांव निवासी वीर बहादुर यादव की लड़की अर्चिता (12 ) का अप्रैल 2024 में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्रवेश हुआ था।15 दिन पहले अर्चिता की माता सावित्री बेटी को पढ़ने के लिए विद्यालय में छोड़ आई थी। मृतक छात्रा अर्चिता की माता सावित्री ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे स्कूल से फोन आया की आपकी लड़की बीमार है आ जाइए। करीब एक घंटे बाद विद्यायल पंहुंची तो लड़की बेहोशी के हालत में थी। उसे बगल के एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने बाहर दिखाने की बात कहकर कुछ दवा देने के बाद छुट्टी दे दी थी। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण लड़की को घर ले आई थी। पैसे का इंतजाम कर दिखाने की तैयारी कर रही थी तभी लड़की ने दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वार्डेन रीमा कपूर ने बताया कि लड़की सुबह उदास थी तो बोली मां से बात करनी है। हमने उसकी मां को फोन कर बुलाया और वह अपने साथ लेकर चली गई। कुछ घंटे बाद अर्चिता के मौत की खबर सुन मैं खुद हतप्रभ रह गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें