ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछूरी खराब होने के डर से सिल्ट वाले खेतों मे नहीं चला रहे कम्बाइन

छूरी खराब होने के डर से सिल्ट वाले खेतों मे नहीं चला रहे कम्बाइन

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम रोहिन नदी के ऊफान से नदी के किनारे खेतों में मोटा...

छूरी खराब होने के डर से सिल्ट वाले खेतों मे नहीं चला रहे कम्बाइन
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 24 Oct 2021 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

रोहिन नदी के ऊफान से नदी के किनारे खेतों में मोटा सिल्ट जमा हो गया है। मोटा सिल्ट जमा होने के कारण ऐसे खेतों के धान की कटाई में किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है। कम्बाइन चालक सिल्ट भरे खेतों मे धान की कटाई करने के लिए मना कर रहे हैं, क्योंकि रेत की वजह से उसकी छूरी खराब हो जाएगी। कम्बाइन का पहिया भी धंसने का डर सता रहा है।

नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के रोहिन नदी के किनारे बसे गांव के किसानों के सामने कम्बाइन से धान कटाने के लिए संकट खड़ा हो गया है। सिल्ट भरे खेतों के किसानो को हाथ से ही धान की कटाई करनी पड़ेगी। रोहिन नदी के किनारे बसे गांव श्यामकाट, टिसुरी, खजुरिया, लक्ष्मीनगर, परसा,सेमरा, हनुमानगढिया, कोनघुसरी, पचडिहवा, हरलालगढ, मोतीपुर, पुरूषोत्तमपुर, मधईडिह, शीशमहल, लालपुर, कल्याणपुर, घटवा, मरचहवा, शाहपुर सहित तमाम गांवों के किसानों के खेतों में रोहिन नदी की भयानक उफान से सिल्ट जमा हो गया है। खेतों में सिल्ट जमा होने के कारण ऐसे खेतों में धान की कटाई करने के लिए डरके मारे कम्बाइन चालक जा ही नहीं रहे हैं। मजबूरन किसानों को हाथ से कटाई का उपाय करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें