संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला वृद्ध का शव
Siddhart-nagar News - पथरा बाजार थाना क्षेत्र के संगवारे गांव के पास एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। मृतक रामसूरत पाण्डेय (60) मानसिक तनाव से ग्रस्त थे। उनकी पत्नी और बहु घर पर हैं। पुलिस ने शव...

पथरा बाजार (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के संगवारे गांव के नहर के पास झाड़ियों में गुरुवार को एक वृद्ध का शव संदिग्ध परस्थितियों में पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के उपधी गांव निवासी रामसूरत पाण्डेय (60) बीते कुछ दिनों से मानसिक तनाव से ग्रस्त थे। गुरुवार की सुबह घर से चाय पीकर गांव में एक व्यक्ति के घर गए थे।
इसके बाद गांव से एक किमी की दूरी पर पथरा बाजार थाना क्षेत्र के संगवारे गांव के दक्षिण नहर की झाड़ियों में अपनी पहनी हुई आधी धोती फाड़ कर उस का फंदा बनाकर पेड़ से लटक गए। मृतक के एक पुत्र हैं जो ट्रक ड्राइवर है। इस समय घर से बाहर है। घर पर पत्नी और बहु ही मौजूद हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




