शिक्षा व्यवस्था की विभिन्न योजनाओं और लंबित कार्यों पर हुई चर्चा
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 18: बेसिक शिक्षा कार्यालय में बुधवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा करते बीएसए शैलेश कुमार

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बुनियादी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और शैक्षिक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से बुधवार को बीएसए शैलेश कुमार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बीएसए कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक की। बैठक में विभागीय योजनाओं और लंबित कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की गई। बीएसए ने सबसे पहले यू-डायस पोर्टल पर समस्त विद्यालयों की फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की। बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में सभी विद्यालयों का डाटा अपलोड हो जाना चाहिए। इसके बाद डीबीटी की स्थिति की चर्चा हुई, जिसमें बच्चों के खातों में समय से धनराशि हस्तांतरित करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में मिशन कर्मयोगीके लिए रहे प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए बीएसए ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम गुणवत्ता पूर्ण और समय पर पूरा होना चाहिए। बिना जन्म प्रमाण पत्र के नामांकित बच्चों की समीक्षा भी बैठक का अहम हिस्सा रही। अंत में बीएसए ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय से कार्य पूर्ण करना और पारदर्शिता बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




