अफसरों ने की पशुओं को पकड़ने की जद्दोजहद
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में छुट्टा पशुओं के झुंड ने गेहूं की हरी फसल को बर्बाद कर दिया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ.जीवन लाल और बीडीओ अमित सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। किसानों ने फसलों...

डुमरियागंज। क्षेत्र के अगया, सेमरी, दाऊदजोत के सिवान में गेहूं की हरी फसल को छुट्टा पशुओं का झुंड चरकर बर्बाद कर रहा था। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.जीवन लाल व बीडीओ अमित सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को देर शाम तक पशुओं को पकड़ने के लिए जद्दोजहद की। क्षेत्र के प्रमोद पाण्डेय, धर्मेंद्र पाण्डेय, अरविंद श्रीवास्तव, शिवांशु श्रीवास्तव आदि किसानों का कहना है कि अगया, सेमरी, दाऊदजोत गांव के खेतों में गेहूं, मटर आदि फसलों के बढ़ने से चारों तरफ हरियाली देखकर छुट्टा पशुओं का झुंड खेतों में पहुंचकर चरने लगता है। पहले तो फसल लगाने को बीज के लिए मेहनत, फिर खाद के लिए भागदौड़ और अब फसल की रखवाली करनी पड़ रही है। बीडीओ अमित सिंह ने कहा छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए ब्लॉक व पशु विभाग की टीम को लेकर मौके पर सर्च अभियान चलाया गया। पशुओं को पकड़कर नजदीकी गोशाला में पहुंचाया जा रहा है। इस दौरान पशुचिकित्साधिकारी डॉ.हरेंद्र कुमार, शिव अजोर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।