एसएसबी ने चार किलो चांदी जेवरात के साथ एक को पकड़ा
खुनुवा। हिन्दुस्तान संवाद एसएसबी खुनुवा चौकी के जवानों ने चार किलो से अधिक चांदी...

खुनुवा। हिन्दुस्तान संवाद
एसएसबी खुनुवा चौकी के जवानों ने चार किलो से अधिक चांदी के जेवरात के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित व बरामद जेवरातों को कस्टम कार्यालय खुनुवा को सौंप दिया।
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी खुनुवा के जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाए जा रहे 4.110 किलो चांदी के जेवरात के साथ एक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। जवानों ने पिलर संख्या 556(53) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक युवक को देखा जिसकी गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी तो उसे रोककर तलाशी। तलाशी के दौरान चांदी के जेवरात बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशंभर पुत्र सीताराम निवासी सियाव थाना शोहरतगढ़ बताया। उसने बताया कि वह भारत से नेपाल ले जाकर सप्लाई का काम करता है। एसएसबी जवानों ने बरामद चांदी के जेवरात व आरोपित को कस्टम कार्यालय खुनुवा को सौंप दिया। इस दौरान सीमा चौकी खुनुवा की पेट्रोलिंग पार्टी में एसआई राकेश कुमार सिंह पटेल, मुख्य आरक्षी कपिल कुमार, प्रकाश राय, आरक्षी मुकेश कुमार, अनिरुद्ध सिंह शामिल रहे।
