81 छात्रों को विधायक के हाथों मिला स्मार्ट फोन
Siddhart-nagar News - बयारा के तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ। विधायक सैयदा खातून ने 81 छात्रों को स्मार्टफोन दिए। यह वितरण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत किया गया...

बयारा। क्षेत्र के बयारा में संचालित तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज में मंगलवार को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक सैयदा खातून ने 81 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इससे स्मार्टफोन पाने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा में बेहतर सुधार होगा। इससे इंटरनेट से जुड़कर शिक्षा के सुझाव व ऑनलाइन पढ़ाई कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। इस दौरान प्राचार्य डॉ.जहीर मलिक, साजिद गुफरान, कुमारी सोनी, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, धर्मवीर, डॉ. रामानंद सिंह, सायमा, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




