Skill Development Training Introduced in Siddharthnagar Government Colleges राजकीय इंटर कॉलेजों में शुरू होगी कौशल विकास की पढ़ाई, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSkill Development Training Introduced in Siddharthnagar Government Colleges

राजकीय इंटर कॉलेजों में शुरू होगी कौशल विकास की पढ़ाई

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में राजकीय इंटर कॉलेजों में विद्यार्थियों को सामान्य पढ़ाई के साथ कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने सात कॉलेजों का चयन किया है, जहाँ छात्रों को विभिन्न ट्रेड्स में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 26 Aug 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
राजकीय इंटर कॉलेजों में शुरू होगी कौशल विकास की पढ़ाई

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों में अब विद्यार्थियों को सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जनपद के सात कॉलेजों का चयन करते हुए अलग-अलग ट्रेड निर्धारित किए हैं, जिनमें बच्चों को आधुनिक तकनीक और रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन चयनित सात राजकीय कॉलेजों में अलग-अलग विषयों के अनुरूप ट्रेड तय किए गए हैं। इसके लिए उपकरणों की डिमांड भी शासन को भेज दी गई है। जैसे कुछ कॉलेजों में कंप्यूटर एप्लीकेशन, कुछ में इलेक्ट्रिकल, तो कुछ में कृषि, फूड प्रोसेसिंग व फैशन डिजाइनिंग जैसे विषयों की ट्रेनिंग दी जाएगी।

इनमें राजकीय इंटर कॉलेज पचमोहनी, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी, राजकीय इंटर कॉलेज इनरीग्रांट, राजकीय इंटर कॉलेज परसा जमाल, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज शामिल हैं। डीआईओएस का कहना है कि इस पहल से विद्यार्थियों को न केवल पढ़ाई में नया अनुभव मिलेगा बल्कि भविष्य में रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जिसका उपयोग वे आगे की पढ़ाई या नौकरी में कर सकेंगे। सात कॉलेज और उनके ट्रेड जीआईसी पचमोहनी- फसल उत्पादक, जैम-जेली और केचप प्रसंस्करण तकनीशियन जीआईसी नौगढ़- ऊर्जा मीटर तकनीशियन, सहायक ब्यूटी एवं वेलनेस परामर्शदाता जीजीआईसी तेतरी बाजार- सिलाई मशीन ऑपरेटर, सहायक ब्यूटी थैरेपिस्ट जीजीआईसी बांसी-चार पहिया वाहन सेवा सहायक, डेयरी कार्यकर्ता जीआईसी इनरीग्रांट- दुकान संचालन सहायक जीआईसी परसा जमाल-जूनियर फील्ड तकनीशियन (घरेलू उपकरण), सहायक प्लम्बर (सामान्य) जीजीआईसी डुमरियागंज- सूचना प्रौद्योगिकी एवं सेवाएं (आईटी एवं आईटीईएस), खुदरा कारोबार (रिटेल) यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए खासतौर पर लाभकारी होगी क्योंकि अब उन्हें बड़े शहरों में कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सात कॉलेजों में यह योजना लागू होगी और उपकरण मिलने के बाद अगले सत्र से ट्रेनिंग की शुरुआत हो जाएगी। अरुण कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।