Significance of Somvati Amavasya Worship of Peepal Tree for Prosperity सोमवती अमावस्या आज, पीपल के पेड़ की पूजा से आती है खुशहाली , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSignificance of Somvati Amavasya Worship of Peepal Tree for Prosperity

सोमवती अमावस्या आज, पीपल के पेड़ की पूजा से आती है खुशहाली

Siddhart-nagar News - सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, जो 30 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। पंडित रवि प्रकाश पाण्डेय के अनुसार, इस दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on
सोमवती अमावस्या आज, पीपल के पेड़ की पूजा से आती है खुशहाली

उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या सोमवार को मनाया जाएगा। सोमवती अमावस्या विशेष रूप से सुख, शांति और समृद्धि प्राप्ति के लिए अच्छा माना जाता है। इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली और समृद्धि की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ये बातें कस्बा निवासी पंडित रवि प्रकाश पाण्डेय ने कहीं। उन्होंने कहा कि पीपल का पेड़ भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, क्योंकि इसे मोक्षदायिनी और इस पर देवताओं का वास माना जाता है। इस दिन पीपल के पेड़ में कुछ विशेष वस्तुएं चढ़ाने से व्यक्ति को आत्मिक और भौतिक दोनों तरह के लाभ मिलते हैं। सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को है। अमावस्या 30 दिसंबर को तड़के 4:02 बजे लगेगी जो 31 दिसंबर तड़के 3:57 बजे तक रहेगी। पौष महीने की अमावस्या सोमवार को पड़ने से इसका महात्म्य सौगुना बढ़ गया है। इस तिथि पर श्रीहरि विष्णु व देवाधिदेव महादेव का पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।