हरि नाम के संकीर्तन से मिलेगा ज्ञान का मोती
Siddhart-nagar News - नगर पंचायत बिस्कोहर के गोविंद नगर वार्ड में माई मैढ़ा दास मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन हुआ। कथा व्यास सरजू प्रसाद वानप्रस्थी ने ज्ञान की महत्ता और समाज की स्थिति पर चिंता...

बिस्कोहर। नगर पंचायत बिस्कोहर के गोविंद नगर वार्ड के मधवापुर स्थित माई मैढ़ा दास मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा के पहले दिन कथा व्यास सरजू प्रसाद वानप्रस्थी ने ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहा कि प्रज्ञा पुराण कथा ज्ञान रूपी गंगा के समान है, जिसमें निर्मल मन से स्नान करने वाला व्यक्ति सद्ज्ञान रूपी महाप्रसाद का भागी बनता है। उन्होंने समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुद्धि और विवेक के उचित विकास की ओर ध्यान न देने के कारण हर व्यक्ति, चाहे वह राजा हो या रंक, अभावग्रस्त जीवन जीने को विवश है। वानप्रस्थी जी ने एक सुंदर उपमा देते हुए कहा कि जैसे मानसरोवर के मोती केवल हंस के भाग्य में होते हैं, वैसे ही ज्ञान का मोती पाने के लिए हरि नाम का सकीर्तन और भजन आवश्यक है। बाबा तुलसीराम दास, संतोष कौशल, अरुण श्रीवास्तव, राम अनुज शर्मा, राजू यादव, सचिन शर्मा, स्वामीनाथ प्रजापति, अर्जुन कश्यप सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।