जनपद स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी कल
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जनपद स्थापना दिवस पर भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह नौ बजे साड़ी तिराहा से शुरू होगा और कपिलवस्तु में भी होगा। शाम को...

सिद्धार्थनगर। जनपद स्थापना दिवस पर रविवार को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं गोष्ठी आयोजित है। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रमेंद्र कुमार मौर्य ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर 29 दिसंबर की सुबह नौ बजे से साड़ी तिराहा पर स्थित महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यकम प्रारम्भ होकर शहर के सिद्धार्थ तिराहा, बर्डपुर तिराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद कपिलवस्तु (अलीगढ़वा) में मुख्य स्तूप पर भी कार्यकम होगा। उन्होंने बताया कि शाम तीन बजे से लोहिया कला भवन में जनपद की विकास यात्रा के 36 वर्ष विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।