कथा समापन पर हवन यज्ञ, हुआ भंडारा
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के ग्राम भटंगवा चौराहे पर श्रीमद्भागवत कथा का समापन हवन यज्ञ और भंडारे के आयोजन के साथ हुआ। कथा का प्रवचन अयोध्या से आए कथावाचक सौरभ कृष्ण शास्त्री ने किया। इस मौके पर कई प्रमुख लोग मौजूद...

डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र के ग्राम भटंगवा चौराहे पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। भटगवा चौराहे पर कथा का आयोजन चन्द्रभान अग्रहरि परिवार को ओर से किया गया। अयोध्या से पधारे कथावाचक सौरभ कृष्ण शास्त्री ने सात दिवसीय कथा का प्रवचन किया। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, भारत भारी चेयरमैन चन्द्र प्रकाश चौधरी उर्फ चंदू , मधुसूदन अग्रहरि, रंजीत कुमार, विष्णु श्रीवास्तव, उदयभान अग्रहरि, संतोष कुमार, पारसनाथ अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।