मछुआ समाज को पिछड़े से हटाकर एससी में शामिल करें : संजय निषाद
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के बड़हरघाट में एक जनसभा में कैबिनट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मछुआ समाज को पिछड़े वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा।...

-सिद्धार्थनगर के बड़हरघाट में आयोजित जनसभा में बोले केबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद चेतिया (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कैबिनट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने सरकार से मांग की है कि मछुआ समाज को पिछड़े समाज से हटाकर एससी में शामिल किया जाए। साथ ही पढ़ाई-लिखाई में भी हमारे वर्ग के लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए। लेकिन यह तभी होगा जब आप सब हमारे हाथों को मजबूत करेंगे। संजय निषाद शनिवार को बांसी क्षेत्र के बड़हरघाट मंदिर पर शनिवार को निषाद समाज पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
संजय निषाद शनिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी की ओर से निकाली गई संवैधानिक अधिकार यात्रा लेकर सिद्धार्थनगर पहुंचे। यात्रा का उद्देश्य उन्होंने निषाद जाति को जागरूक करना बताया। उन्होंने समाज को जागरूक और एकजुट होकर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज को एकजुट कर उनके हक-हकूक के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मछुआ आरक्षण पर निषाद पार्टी की ओर से उठाए गए सभी व्यापक कदम से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 10वां संकल्प दिवस गोरखपुर में मनाने जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी जनपदों से मछुआ समाज के लोग पहुंचेंगे। संकल्प दिवस पर ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।