किराना की दुकान के शटर का चोरों ने तोड़ा ताला, हजारों की चोरी
बढ़नी कस्बे में लोहियानगर स्थित एक किराने की दुकान में चोरी हो गई। चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी, जिससे आसपास के दुकानदारों में...
बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी कस्बे में लोहियानगर के बस स्टाप तिराहे के पास स्थित एक किराने व जनरल स्टोर की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकदी सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर लिया है। बस स्टाप तिराहे पर रोजेश की किनारा व जनरल स्टोर की दुकान है। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा का शटर का ताला टूटा है। शटर उठा कर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गल्ला में रखा साढ़े तीन हजार रुपया गायब था। सामानों की मिलान की तो हजारों रुपये के सामान भी गायब थे। राजेश ने दुकान में चोरी होने की जानकारी तत्काल 100 नंबर पर काल करके पुलिस को दी। दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत सी छा गई है। लोग पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। 24 जुलाई को यहीं पर एक व्यापारी की आंख में मिर्ची पाउडर डाल कर कुछ लोगो ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि बाद में आरोपी पकड़े भी गए थे। अब चोरी हो गई तो लोगों में दहशत है। पीडि़त ने बढ़नी चौकी पर पहुंच कर चौकी प्रभारी सभाशंकर यादव को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ढेबरूआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया वे जरूरी काम से न्यायालय में आए हैं। मामले की अभी जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।