हल्लौर में चोरों ने नकदी व गहने पर हाथ किया साफ
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में शुक्रवार की रात

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में शुक्रवार की रात एक घर को चोरों ने निशाना बनाते ही दस हजार नगदी और करीब तीन लाख के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। हल्लौर गांव निवासी असगर जमील रिजवी ने बताया कि शुक्रवार की रात चोर उनके घर में पीछे लगे चैनल का ताला किसी केमिकल के जरिए खोलकर घुस गए। कमरे में रखें अलमारी से दस हजार रुपए नगद करीब 3 लाख के जेवरात उठा ले गये। इसकी जानकारी शनिवार सुबह 5 बजे हुई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है, छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




