रामकथा सुन भाव विभोर हो श्रद्धालु, लगे जयकारे
Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 14: डुमरियागंज क्षेत्र के बघमरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर राम कथा का रसपान कराते कथावाचक सौरभ कृष्ण शास्त्री

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के बघमरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर चल रहे राम कथा में मंगलवार की रात कथावाचक सौरभ कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को रामकथा सुनाई। कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो जयकारे लगाने लगे। कथावाचक ने कहा कि रामकथा का आयोजन जहां होता है, वह स्थान धन्य हो जाता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में रामकथा सुनें। उन्होंने कहा कि रामकथा हमें मर्यादा में रहना सिखाती है। साथ ही यह मानव का सही मार्गदर्शन भी करती है। शास्त्री ने कहा कि मनुष्य जीवन बहुत दुर्लभ है और बहुत सत्कर्मों के बाद ही मनुष्य का जीवन मिलता है।
ऐसे में इसका सदुपयोग करना चाहिए और राम नाम का जप करते हुए अपने लोक व परलोक को सुधारना चाहिए। इस दौरान आचार्य हरिओम पाठक, पप्पू पाण्डेय, शेषदत्त, रवि, अजय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




