रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह का आगमन आज, शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह रविवार को जिले में रहेंगे। वह इस दौरान शहर के बंद भीमापार रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का शिला
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।
रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह रविवार को जिले में रहेंगे। वह इस दौरान शहर के बंद भीमापार रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह बढ़नी जाकर बनकर तैयार वाशिंग पिट का लोकार्पण करेंगे। रेल राज्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रेल प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।
रेल राज्यमंत्री दिल्ली से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक बजे दिन में सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। शहर के भीमापार में बंद रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का शिलान्यास करेंगे। वह यहां जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भीमापार में ही मंच बनाया जा रहा है। वह तीन बजे बढ़नी पहुंच कर बनकर तैयार वाशिंग पिट का लोकार्पण करेंगे। रेल राज्यमंत्री के आगमन को लेकर रेल प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। क्रासिंग के पास की पटरियों को रंगा जा रहा है। भीमापार में मंच बनाया जा रहा है जहां से अंडरपास का शिलान्यास करने के बाद वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। शहर के भीमापार रेल क्रासिंग को रेलवे ने दो साल पहले बंद कर दिया था इससे उधर से गुजरने वालों की दिक्कतें बढ़ गई थीं। धरना, प्रदर्शन भी खोलने को लेकर हुआ था। सांसद जगदंबिका पाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान वहां पर अंडरपास बनाने का वादा किया था जो अब साकार होने जा रहा है। भीमापार में अंडरपास बनने से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों, कलक्ट्रेट, विकास भवन, कोर्ट, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज जाने वालों की राह आसान हो जाएगी। अब तक उन्हें कई किमी का चक्कर लगाना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।