Prime Minister Modi to Launch Digital Distribution of House Ownership Certificates in Siddharthnagar आज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरण, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPrime Minister Modi to Launch Digital Distribution of House Ownership Certificates in Siddharthnagar

आज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरण

Siddhart-nagar News - 26 एसआईडीडी 01: कलक्ट्रेट कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते एडीएम उमाशंकर मांगों के समर्थन में फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापनजि

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 27 Dec 2024 02:36 AM
share Share
Follow Us on
आज जिले के 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी का वितरण

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी का वितरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुक्रवार को दिल्ली से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही जिले में भी 69089 लोगों के बीच होगा घरौनी प्रपत्र का वितरण होगा। लोहिया कला भवन में नौगढ़ ब्लॉक के छह सौ लोगों में घरौनी प्रपत्र का वितरण होगा। वहीं अन्य तहसीलों समेत 394 ग्राम पंचायतों में भी प्रपत्र का वितरण होगा। वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा। ये बातें एडीएम उमाशंकर ने गुरुवार को कलक्ट्रेट कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को दिल्ली में 12.30 बजे घरौनी वितरण का शुभारंभ करेंगे। जनपद स्तर पर लोहिया कला भवन में कार्यक्रम आयोजित है। इसमें सांसद जगदंबिका पाल, एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, सदर विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम किया जाएगा। तहसील स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में संबंधित ब्लॉक प्रमुख के देखरेख में वितरण कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि आबादी की जमीन का रिकार्ड मुखिया के नाम से घरौनी दी जाएगी। जिससे लोगों को आसानी से कर्ज मिल सकेगा व सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। भारत सरकार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। ड्रोन द्वारा अधिकांशतः सभी ग्राम पंचायतों में किया जा चुका है। स्वामित्व का लाभ आबादी की जमीन पर दिया जाएगा। एसडीएम नौगढ़ ललित कुमार मिश्र ने बताया कि घरौनी प्रपत्र त्रुटि रहित जारी किया गया है। छूटे हुए गांवों का अलग से सर्वे कराकर वितरण किया जाएगा। जनपद के तहसील इटवा में 9395, डुमरियागंज में 6459, नौगढ़ में 20947, बांसी में 8995 व शोहरतगढ़ में 23293 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रसारित करने के साथ ही विथ पीएम मोदी थीम पर आधारित सेल्फी प्वाइंट बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।