Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Patrols in Siddharthnagar to Address Drone and Theft Rumors
संयम रखें, अफवाहों पर न दें ध्यान, संदिग्ध की जानकारी पुलिस को दें
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में ड्रोन और चोरी की अफवाहों के मद्देनजर पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 15 Sep 2025 10:59 AM

सिद्धार्थनगर। जनपद में ड्रोन व चोरी की अफवाहों को देखते हुए जनपद पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रात में गश्त कर लोगों को शांति व संयम बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा। पुलिस कर्मियों ने कहा कि आमजन कानून हाथ में न लें। किसी संदिग्घ व्यक्ति, वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सुरक्षा में हर संभव कोशिश कर रही है। पुलिस कर्मियों ने लोगों से कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत स्थानीय पुलिस व आपातकालीन नंबर 112 पर साझा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




