PM Modi s Mann Ki Baat Discussed in Itwa Key Insights on Unity and Development भाजपाइयों के साथ पूर्व मंत्री ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPM Modi s Mann Ki Baat Discussed in Itwa Key Insights on Unity and Development

भाजपाइयों के साथ पूर्व मंत्री ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 14: इटवा क्षेत्र के केवटहिया बूथ पर रविवार को भाजपाइयों के साथ बैठकर पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने पीएम के मन की बात सुनीं

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 30 Dec 2024 02:20 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाइयों के साथ पूर्व मंत्री ने सुनीं पीएम मोदी के मन की बात

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए रविवार को इटवा विधानसभा क्षेत्र के केवटहिया गांव के बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी के साथ भाजपाइयों ने पीएम के मन की बात सुनीं।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं का जिक्र किया है। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया के किसी कोने में जहां भी कोई अच्छा प्रयास हो रहा होता है उसकी चर्चा देश के नागरिकों के साथ करते हैं। कहा कि यह कुंभ एकता का महाकुंभ होगा। जहां से यह संदेश जाएगा कि सारा देश ऊंच नीच और जात पात का भेद भूलाकर एक है। प्रधानमंत्री ने उड़ीसा के कालाहाडी के किसानों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अकाल पीड़ित क्षेत्र को आज सब्जियों की खेती का एक बड़ा केंद्र बना दिया। प्रधानमंत्री ने माओवादी आतंकवाद प्रभावित बस्तर में संपन्न हुए बस्तर ओलंपिक की चर्चा करते हुए खेलो इंडिया अभियान की सफलता का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने मलेरिया और उन्मूलन और कैंसर के इलाज में आयुष्मान भारत योजना की भूमिका तथा स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग और साइकलिंग के महत्व पर भी चर्चा की। रामसूरत चौरसिया, दलसिंगार दुबे, राजकिशोर यादव, राजा भरथरी, लौटू काका, किशुन दुबे, विजय यादव, महेश निषाद, सीताराम निषाद, विनय सिंह, रामलखन गुप्ता, धर्मेंद्र मौर्य, गोकरण पाठक, अजय पांडेय, अश्वनी मिश्रा, प्रदीप यादव, दिलीप सिंह, रवि सिंह, विकास तिवारी, अभिषेक पांडेय, दीपक त्रिपाठी, विकास चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।