सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिले में पहली बार सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन ब्लॉक...
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम
जिले में पहली बार सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन ब्लॉक स्तरीय किया गया। शनिवार को जिले के सभी ब्लॉकों में इसका आगाज हुआ। समापन 23 जनवरी को होगा। प्रतियोगिता के दौरान विविध खेलों में सफल प्रतिभागियों एवं टीम को पुरस्कृत किया गया।
जिला स्टेडियम में नौगढ़ ब्लॉक की ओर से आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ सांसद जगदंबिका पाल ने ध्वजारोहण करके किया। इसके बाद स्कूली बच्चियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान वॉलीबॉल बालक में स्टेडियम की टीम विजेता, कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय वसौनी उपविजेता, बालिका वर्ग में स्टेडियम विजेता, रेहरा टीम उपविजेता रही। खो-खो बालक वर्ग में परसा शाहआलम विजेता, रेहरा की टीम उप विजेता, बालिका वर्ग में रेहरा विजेता, जीजीआईसी उप विजेता बनी। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानपमंत्री के संकल्प को आगे बढ़ाने में महाकुंभ अहम भूमिका निभाएगा। ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए पहली बार ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, बीडीओ नौगढ अरुण कुमार श्रीवास्तव, बीईओ धर्मेन्द्र कुमार पाल, नियाज कपिलवस्तुवी आदि मौजूद रहे।
प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही सरकार
डुमरियागंज/बयारा। डुमरियागंज के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई के मैदान पर तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीण युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रही है। बीईओ संजय कुमार, राजेश द्विवेदी, कमलेश चौरसिया, कसीम रिजवी, सूर्यनाथ सिंह, रमेश पांडेय, श्याम सुंदर अग्रहरि, एसपी श्रीवास्तव, मोहम्मद शारिक, राज कुमार यादव आदि मौजूद रहे। भनवापुर के किसान इंटर कॉलेज सिकटा में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। शुभारंभ भाजपा के जिला प्रभारी रामजियावन मौर्य ने किया। भाजपा नेता संजय सिंह, अमरनाथ सिंह, हरिनारायण पांडेय, बिक्कू सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, गजेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार, अरुण तिवारी, आजाद सिंह उपस्थित रहे।
सांसद खेल महाकुंभ का आगाज
खेसरहा। विकास इंटर कॉलेज के मैदान में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन शनिवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विवेक राय की अध्यक्षता में शुरू हुआ। खो-खो के बालक वर्ग में विकास इंटर कॉलेज विजेता, बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवालगुनही विजेता रही। यहां बीईओ कमला प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक खेसरहा भानु प्रताप सिंह, शिवेंद्र द्विवेदी, मोनू चतुर्वेदी, प्रिंस पाल, संजीव राय,अमरेन्द्र, अमित पांडेय, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।
बच्चों को मिला खेल किट
सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी के वॉलीबॉल टीम को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य जियाऊ प्रसाद व प्रमिला देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों को खेल किट भेंट किया। यहां कविता चौधरी, नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, निर्मला, सरस्वती आदि मौजूद रहीं।
कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं का रहा दबदबा
शोहरतगढ़। कस्बे के वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन राम मिलन त्रिपाठी ने किया। वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतियोगिता में पीपीएस पब्लिक स्कूल शोहरतगढ़ विजेता और शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ की टीम उपविजेता रही, जबकि बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शोहरतगढ़ की टीम विजेता और पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया की टीम उपविजेता बनी। खो-खो बालक वर्ग की प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियाव नानकार की टीम को जीत हासिल हुआ। जबकि कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय लेदवा के बच्चे उपविजेता रहे। बालिका वर्ग खो-खो की टीम का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों को जीत हासिल हुई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया के बच्चे उप विजेता बने। सांसद जगदंबिका पाल ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन, पराग राम यादव, अमित यादव, विक्रम प्रसाद यादव, रामविलास यादव, सूर्य प्रकाश पहलवान, सतीश मिश्र, रोशन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
