सुबह-शाम गुलाबी ठंड, दिन में तीखी धूप से परेशानी
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम तराई के आंगन में पखवारे भर से मौसम का मिजाज ठीक...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम
तराई के आंगन में पखवारे भर से मौसम का मिजाज ठीक नहीं चल रहा है। सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है तो दिन में भगवान भाष्कर की किरणें कहर ढा रही हैं।
मौसम परिवर्तन के बीच सामान्जस्य न बैठा पाने के कारण लोग तेजी के साथ मौसम जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी चिकित्सालयों में मरीजों की तादात इन दिनों अधिक देखी जा रही है। हालांकि मौसम का यह हाल रबी फसलों के लिए रामबाण साबित होगा। तराई के इस बेल्ट में अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से ठंड ने अपनी आमद करा दी है। इस बीच ओस पड़ने से मौमस तेजी के साथ बदल रहा है। इन दिनों आलम यह है कि सुबह व शाम संग रात में गुलाबी ठंड पड़ रही है। जबकि दिन में सूर्य की किरणें कहर बरपा रही हैं। मौसम से तालमेल न बैठा पाने के कारण सर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया, आंख, बदन, पीठ, पेट दर्द की शिकायतें आम बात हो गई है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों को झेलनी पड़ रही है। बीमारी से न सिर्फ स्वास्थ्य गड़बड़ चल रहा है बल्कि जेब भी ढीली करनी पड़ रही है। डॉक्टरों की मानें तो मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए लोगों को अपने सेहत के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। इसमें लापरवाही घातक साबित हो सकती है।
