प्रयागराज के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था
Siddhart-nagar News - 10 एसआईडीडी 13: डुमरियागंज क्षेत्र के धोबहा में प्रयागराज के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे को रवाना करते पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के धोबहा से सोमवार श्रद्धालुओं का एक जत्था प्रयागराज सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुआ। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भगवा झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ कराया।
श्रद्धालुओं के यात्रा का पहला पड़ाव काशी विश्वनाथ धाम बनारस होगा। इसके बाद श्रद्धालु विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे। जहां पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार धार्मिक स्थलों के कायाकल्प करने के साथ ही श्रद्धालुओं के सुरक्षा आदि की भी बेहतर व्यवस्था दे रही है। इस अवसर मधुसूदन अग्रहरि, संजय मिश्र, गणेश विश्वकर्मा, वासुदेव, राजेंद्र प्रसाद धुरिया, अर्जुन राजभर, डम्पू पांडेय, गोविंद साहनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।