ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडायरिया से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार, एक बच्चे की मौत

डायरिया से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार, एक बच्चे की मौत

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता नौगढ़ नगर पालिका के सरोजनी नगर में डायरिया के प्रकोप से...

डायरिया से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार, एक बच्चे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थTue, 28 Sep 2021 05:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

नौगढ़ नगर पालिका के सरोजनी नगर में डायरिया के प्रकोप से सोमवार को सत्यम (5 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन लोग बीमार हैं। डायरिया के प्रकोप से वार्डवासी तीन दिनों से परेशान है, बावजूद स्वास्थ्य महकम बेखबर है।

नगर पालिका के सरोजनीनगर में बीमारी से परेशान लोग जिला अस्पताल व प्राइवेट चिकित्सक से उपचार कर रहे हैं। सोमवार को पांच वर्षीय बच्चे की मौत के बाद वार्ड वासियों में डायरिया के प्रकोप होने की बात चर्चा में आई। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद तत्काल स्वास्थ्य टीम भेज दी गई है। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराते हुए उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं। वार्डवासियों के बीमार होने का कारण प्रथम दृष्टया वाटर सप्लाई का गंदा पानी हो सकता है। पूरे मामले की जानकारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें