ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअफसरों ने सुनीं फरियाद, शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश

अफसरों ने सुनीं फरियाद, शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश

सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ संवाददाता डीएम पवन अग्रवाल व एसपी अभिषेक अग्रवाल ने शनिवार को थाना...

अफसरों ने सुनीं फरियाद, शत प्रतिशत निस्तारण का निर्देश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 12 Nov 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। वरिष्ठ संवाददाता
डीएम पवन अग्रवाल व एसपी अभिषेक अग्रवाल ने शनिवार को थाना समाधान दिवस पर मोहाना व लोटन थाने पर पहुंच फरियादियों की फरियाद सुनीं। अफसरों ने मोहाना थाने पर फरियादियों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायतों को गंभीरता से लेकर शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया।

एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शीघ्र करें। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उस पर रिपोर्ट लगाकर संबंधित अधिकारी को भेजें। जिससे समय से निस्तारण कराया जा सके। एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि दीपावली त्योहार को देखते हुए पेट्रोलिंग करते रहें। इस दौरान सीओ अखिलेश वर्मा, एसओसी मेघवरण, थाना प्रभारी मोहाना जीवन त्रिपाठी, थाना प्रभारी लोटन यशवंत सिंह आदि मौजूद रहे। इसी तरह अपने-अपने सर्किल में सीओ व थाना प्रभारियों ने फरियाद सुनीं।

नए वोटरों का नाम जोड़ें, मृतकों का हटाएं

उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म छह भरकर जोड़वा लें। फॉर्म सात भरकर मृतकों का नाम हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने महिलाओं का नाम जोड़ कर जेंडर रेसियो बढ़ाने का निर्देश दिया।

समय से रिपोर्ट लगा जारी करें प्रमाणपत्र

डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने आय, निवास व जाति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया है उन पर समय से रिपोर्ट लगाकर प्रमाण पत्र जारी करें।

खेतों में न जलाएं पराली

डीएम पवन अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि खेतों में पराली न जलाएं और अफसरों को पराली जलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

लोटन में एक भी फरियादी नहीं पहुंचे

डीएम व एसपी लोटन कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे पर यहां एक भी फरियादी नहीं आए। एसपी ने एसओ को निर्देशित किया कि लक्ष्मी पूजा में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन करने में लापरवाही न हो। भीड़ को देखते हुए तेज गश्त जरूरी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें