ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअनिश्चित कालीन हड़ताल पर एनएचएम कर्मी, सेवाएं बाधित

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर एनएचएम कर्मी, सेवाएं बाधित

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एनएचएम संविदा कर्मचारियों व...

अनिश्चित कालीन हड़ताल पर एनएचएम कर्मी, सेवाएं बाधित
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थTue, 30 Nov 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

उप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ एनएचएम संविदा कर्मचारियों व आशा कार्यकर्ताओं की सात सूत्री मांगें पूरी न होने पर मंगलवार की दोपहर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं। हड़ताल पर जाने से पहले कर्मचारियों ने सीएमओ को पत्र सौंपते हुए कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।

जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय ने सीएमओ को सौंपे पत्र के जरिए बताया कि एनएचएम संविदा कर्मचारियों का हड़ताल प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किया गया है। उन्होंने सात सूत्री मांग पत्र में कहा है कि एनएचएम के अंतर्गत तैनात कर्मचारियों को अन्य राज्यों की तरह स्थाई किया जाए। इसके अलावा संविदा के सापेक्ष जो पद सृजित नहीं हैं उन पदों का सृजन किया जाए। वेतन की विसंगतियों को दूर करने के लिए वेतन पालिसी लागू किया जाए। हरियाणा राज्य की भांति एनएचएम कर्मियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ व बिहार सरकार की तरह कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी प्रदान करें। इसके अलावा रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण, आउट सोर्स नीति, बीमा पालिसी, आशा बहुओं का नियत मानदेय तय करने का मांग शामिल है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि मांगे पूरी न होने तक सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अन्य सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। इस दौरान डीपीएम राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार संत, एपीडोजमोलाजिस्ट समीर सिंह, जिला अस्पताल मैनेजर अनूप यादव, रामबचन, सतीश पटेल आदि ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें