Negligence of Untrained Staff Nurse Leads to Infant Death During Delivery in Siddharthnagar अनट्रेंड स्टॉफ नर्स ने कराया प्रसव, बच्चे की मौत पर शिकायत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsNegligence of Untrained Staff Nurse Leads to Infant Death During Delivery in Siddharthnagar

अनट्रेंड स्टॉफ नर्स ने कराया प्रसव, बच्चे की मौत पर शिकायत

Siddhart-nagar News - 21 एसआईडीडी 05: मेडिकल कॉलेज अनट्रेंड स्टॉफ नर्स की लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत का आरोप लगाया है। पीड़ित तीमारदारों ने सीएमएस को शिकायती पत

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 22 Jan 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
अनट्रेंड स्टॉफ नर्स ने कराया प्रसव, बच्चे की मौत पर शिकायत

सिद्धार्थनगर, हिटी। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में मंगलवार को अनट्रेंड स्टॉफ नर्स की लापरवाही से प्रसव के दौरान बच्चे की मौत का आरोप लगाया है। पीड़ित तीमारदारों ने सीएमएस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

बर्डपुर ब्लॉक क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी अंजू (29) पत्नी गोविंद मिश्र गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन 21 जनवरी की सुबह लगभग पांच बजे गर्भवती को मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग लेकर पहुंचे। इस दौरान प्रसव के लिए गर्भवती की जांच कराई गई। मौके पर दो ट्रेनी स्टॉफ नर्स मौजूद थीं। इन दोनों को निर्देश था कि चिकित्सक व ट्रेंड स्टॉफ के आने के बाद ही प्रसव कराएं, बावजूद दोनों ने बिना किसी को सूचना दिए लगभग सुबह 5.30 अंजू को प्रसव के लिए कक्ष में लेकर चली गईं। पति डॉ. गोविंद मिश्र ने आरोप लगाया कि दोनों ट्रेनी स्टॉफ नर्स की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। इन दोनों ने प्रसव कराने से पहले चिकित्सक व ट्रेंड स्टॉफ को बुलाया होता तो शायद आज बच्चा जीवित रहता। पीड़ित ने सीएमओ को शिकायती पत्र देकर दोनों कर्मियों की सेवा को समाप्त करते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

एमसीएच विंग में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत के मामले में शिकायत मिली है। परिवार ने दो स्टॉफ नर्स के विरुद्ध शिकायत करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

डॉ. एसएल पटेल, प्रभारी सीएमएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें