ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसांसद ने लगाई दौड़, कहा-फिट रहने के लिए है जरूरी

सांसद ने लगाई दौड़, कहा-फिट रहने के लिए है जरूरी

18 एसआईडीडी 14: शोहरतगढ़ कस्बे में फिट इंडिया फ्रीडम के तहत कस्बेवासियों के साथ दौड़ लगाते सांसद जगदंबिका...

सांसद ने लगाई दौड़, कहा-फिट रहने के लिए है जरूरी
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSat, 18 Sep 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शोहरतगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को शोहरतगढ़ कस्बे में फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कस्बेवासियों के साथ शोहरतगढ़ तहसील परिसर से गड़ाकुल तिराहे तक दौड़ लगाई। इस दौरान सांसद ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग, व्यायाम, दौड़ जरूरी है। जब समाज स्वस्थ रहेगा तभी देश का बेहतर ढंग से विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि दिनचर्या को अच्छा बनाने व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खानपान, योगाभ्यास पर ध्यान दें। सुबह दौड़ने, टहलने से शरीर का रक्त संचार ठीक रहता है। इससे गैस, अपच आदि से छुटकारा मिलता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन कर समाज को स्वस्थ बनाने पर बल दे रही है। इस दौरान एसडीएम शिवमूर्ति सिंह, तहसीलदार धर्मवीर भारती, बीईओ अनिल कुमार, सोनू निगम, संजय कुमार, सौरभ गुप्त, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रहरि, कमलाकांत गुप्त, घनश्याम गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें