लोकसभा में सांसद ने उठाया आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का मुद्दा
Siddhart-nagar News - 10 एसआईडीडी 01: सांसद जगदंबिका पाल द पेंशन की भी मांग सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने सोमवार को संसद में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्र

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने सोमवार को संसद में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार से उनके मानदेय वृद्धि, अवकाश, पेंशन एवं अन्य सुविधाओं की मांग की।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां व सहायिकाएं सिर्फ पोषाहार वितरण तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वह केंद्र व राज्य सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को भी लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसमें तीन से छह वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना, स्वच्छता अभियान, पोषण अभियान व अन्य सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना शामिल है। बावजूद इसके, इन्हें प्रतिमाह मात्र छह हजार का मानदेय मिलता है जो इनके परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश दिया जाता है, लेकिन आंगनबाड़ी को इसका लाभ नहीं मिलता। इसके अतिरिक्त, अधिकतर आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक विद्यालयों में स्थित होते हैं और गर्मियों की छुट्टियों में स्कूल बंद रहने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहते हैं। इनके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश का कोई प्रावधान नहीं है। सांसद ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के मानदेय में वृद्धि, ग्रीष्मकालीन एवं मातृत्व अवकाश, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन एवं आकस्मिक मृत्यु पर मुआवजे का प्रावधान करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।