ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमोर्चा ने सांसद-विधायक को ज्ञापन सौंप की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

मोर्चा ने सांसद-विधायक को ज्ञापन सौंप की पुरानी पेंशन बहाली की मांग

26 एसआईडीडी 15: राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने रविवार को 11 सूत्री ज्ञापन सांसद जगदम्बिका पाल को...

मोर्चा ने सांसद-विधायक को ज्ञापन सौंप की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 26 Sep 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने रविवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 11 सूत्री ज्ञापन सांसद जगदम्बिका पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्द माधव, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी को सौंपा। मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली, सातवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को दूर करने, कर्मचारियों को कैशलेस इलाज, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने, संविदा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित पदों पर विनियमित करने, स्थानीय निकाय एवं विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। साथ ही निगम कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ देने की भी मांग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्त, वाईके द्विवेदी, शिवाकांत पाण्डेय, वाईपी यादव, गोविन्द ओझा, रविशंकर त्रिपाठी, प्रमोद मिश्र, सुरेन्द्र जाटव, राघवेंद्र शुक्ल, राजेश चौधरी, सुभाष शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें