Madhav Prasad Tripathi Medical College Implements Strategy to Reduce Referrals रेफरल कम करने को केसों की समीक्षा करेगा मेडिकल कॉलेज, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMadhav Prasad Tripathi Medical College Implements Strategy to Reduce Referrals

रेफरल कम करने को केसों की समीक्षा करेगा मेडिकल कॉलेज

Siddhart-nagar News - माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ने रेफर कम करने के लिए एक रणनीति बनाई है। अब हर रेफर केस पर कारण बताना होगा और परामर्शदाता के हस्ताक्षर आवश्यक होंगे। इसके अलावा आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए चार नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 01:09 AM
share Share
Follow Us on
रेफरल कम करने को केसों की समीक्षा करेगा मेडिकल कॉलेज

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ने रेफर कम करने को रणनीति बनाई है। अब केसों को रेफर करने पर कारण बताना होगा। हर रेफर केस पर परामर्शदाता को हस्ताक्षर करना होगा, इसके बाद ही अन्यत्र अस्पताल ले जा सकेंगे। इसके बाद हर माह रेफर केसों की समीक्षा की जाएगी। जिसमें रेफरल कम करने का खाका तैयार होगा, ताकि उपचाराधीन मरीज को अन्यत्र जाकर परेशान न होना पड़े।

मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मो.नौशाद आलम ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने की रणनीति तैयार की गई है। मेडिकल कॉलेज से हर केस रेफर न हो, बल्कि यहीं पर बेहतर सुविधाएं मिल सके और मरीज स्वस्थ हो इसे ध्यान में रखते हुए केसों की समीक्षा किया जाएगा। समीक्षा के दौरान केस को रेफर करने का कारण जाना जाएगा, ताकि रेफर को कम किया जा सके। इसके अलावा प्रत्येक रेफरल केसों पर संबंधित परामर्शदाता का हस्ताक्षर होना सुनिश्चित किया जाएगा।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आभा रजिस्ट्रेशन करने को बनेगा चार काउंटर

उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ओपीडी में आभा कार्ड अनिवार्य हो गया है। मरीजों-तीमारदारों को राहत देने के लिए आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु चार नए काउंटर बनाए जाएंगे। इसमें दो काउंटर पुराने ओपीडी के पास, एक काउंटर एमसीएच विंग में व एक काउंटर 300 शैय्या चिकित्सालय में बनाया जाएगा। आभा कार्ड से ओपीडी में रजिट्रेशन 100 फीसदी सुनिश्चित करने की योजना है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मातृ-शिशु मृत्यु रोकने को करेंगे ऑडिट

मेडिकल कॉलेज में मरीजों-तीमारदारों को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने का प्लान तैयार किया गया है। मातृ-शिशु मृत्यु समेत अन्य मृत्यु के कम करने के लिए ऑडिट किया जाएगा। जिसमें मौत का कारण जानकर मृत्यु को रोकने की दिशा में काम किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।