ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतराई में तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार

तराई में तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार

सोहना (सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद तराई के आंगन में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है।...

तराई में तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSat, 16 Oct 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सोहना (सिद्धार्थनगर)। हिन्दुस्तान संवाद

तराई के आंगन में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। 17 से लेकर 20 अक्टूबर तक तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। केवीके सोहना के मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को जारी मौसम एडवाइजरी में इसके पूर्वानुमान दिए हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती-किसानी से जुड़े जरूरी सुझाव दिए हैं।

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार अगले तीन दिनों यानी 17 से 20 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान तेज हवा भी चलने का पूर्वानुमान है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। पूर्वा हवा पांच से 21 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने के संकेत है। कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों को सलाह दी है कि कटी हुई फसलों व अनाजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। साथ ही धान की पकने वाली फसल की कटाई से दो सप्ताह पूर्व सिचाई बंद कर दें। फसल कटाई के बाद फसल को 2-3 दिन खेत में सूखा लें। अनाज को भंडारण में रखने से पहले भंडार घर की अच्छी तरह सफाई करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें