ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी समितियां
Siddhart-nagar News - चत्रि परिचयर विक्रम सिंह सहकारिता विभाग का जनपद स्तरीय मेगा इवेंट कार्यक्रम नवसृजित 14 डेयरी व एक पैक्स समिति को प्रमाण पत्र सिद्धार्थनगर, निज संव

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्र में खाद-बीज, दवा और वित्तीय सेवाओं समेत सरकारी योजनाओं को तेजी से लोगों तक पहुंचाने के लिए मल्टीपरपज पैक्स का गठन किया गया है। जिले में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के साथ डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन हुआ। यह समितियां किसानों और ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी। वर्तमान ने पैक्स के जरिए 24 तरह की सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं। ये बातें जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कही। वह बुधवार को सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देश भर में आयोजित जनपद स्तरीय मेगा इवेंट कार्यक्रम के तहत विकास भवन सभागार में संपन्न कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अगुवाई में मल्टीपरपज पैक्स के जरिए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाया जा रहा है। डीएम की ओर से नामित सदस्य उपायुक्त श्रम रोजगार संदीप सिंह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय हर पंचायत में सहकारी समितियों को स्थापित कर रहा है, इससे स्थानीय स्तर पर विकास और आत्मनिर्भरता के अवसर उपलब्ध हो सकें। नवनिर्मित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी सहकारी और मत्स्य सहकारी समितियों में ऋण वितरक संस्था, डेयरी समितियां और मत्स्य पालन समितियां भी शामिल की गई हैं। अंत में जनपद में नव सृजित समितियों में 14 डेयरी समिति व एक पैक्स समिति को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया। संचालन सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अम्ब्रीश यादव ने किया। इस मौके पर जिला सहकारी फेडरेशन के अध्यक्ष अजय उपाध्याय, जिला सहायक निबंधक सहकारिता राजेश सिंह समेत नितेश पांडेय, आशीष शुक्ला, ओम प्रकाश महतो, जिला सहकारी बैंक के सचिव वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।