
साल भर से उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर में एएनएम ही नहीं
संक्षेप: Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सरकार गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सरकार गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लगातार प्रयास कर रही है पर जिम्मेदारों की उदासीनता से सरकार की मंशा को पलीता लग रहा है। बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 के टोला पिछौरा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर(आरोग्य मंदिर) में पिछले एक साल से कोई एएनएम नहीं है। इससे क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण आदि कार्यों के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में बर्डपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 के टोला पिछौरा में ग्राम पंचायत की तत्कालीन त्रिस्तरीय कमेटी की ओर से आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर) का कायाकल्प कराया गया।

आरोग्य मंदिर सजकर तैयार भी हो गया पर एएनएम की तैनाती न होने से उस पर ताला लटका रहता है। इस ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 20 हजार के आसपास है बावजूद जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। एएनएम की तैनाती न होने से ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। ........ डीएम के निर्देश पर हुआ है कायाकल्प आरोग्य मंदिर यानी उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी करीमपुर पहले खंडर में बदल चुका था। डीएम डॉ.राजा गणपति आर के निर्देश पर इस केंद्र का कायाकल्प कराया गया है। भवन में इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरा, आरओ आदि सुविधाओं से सुसज्जित किया गया। कायाकल्प हुए चार माह बीत भी गया पर अब तक एएनएम की तैनाती नहीं हुई। इससे ग्रामीणों को डिलीवरी प्वाइंट, टीकाकरण आदि जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। .............. उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरी-करीमपुर में एएनएम की तैनाती के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। बावजूद अब तक एएनएम की तैनाती नहीं हो सकी है। एएनएम की तैनाती के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही एएनएम की तैनाती कराई जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत महीने में एक दिन का विशेष कैंप लगाकर टीकाकरण होता है। डॉ.सुबोध चंद्रा, अधीक्षक, सीएचसी बर्डपुर ........ पिछले एक साल से एएनएम नहीं हैं, इसकी जानकारी सीएचसी अधीक्षक बर्डपुर से वार्ता करके जल्द ही एएनएम की तैनाती कर दी जाएगी। डॉ.रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




