
आज नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु
संक्षेप: Siddhart-nagar News - कार्तिक पूर्णमा के अवसर पर कई जगहों पर लगेगा मेला मेला भी लगेगा। इसको लेकर नदी घाटों व मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कार्तिक पूर्णमा के अवसर पर बुधवार को जिले के नदी घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। कई जगहों पर मेला भी लगेगा। इसको लेकर नदी घाटों व मेला स्थल पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सभी एसडीएम व सीओ को क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर स्नान घाट, मेला स्थल व मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें। डीएम ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए, अधिकारियों, तहसीलदार, बीडीओ की भी ड्यूटी लगा दी है। डीएम ने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने का निर्देश दिया है।

जोगिया क्षेत्र के ककरही घाट, भारतभारी शिव मंदिर परिसर के तालाब सहित अन्य जगहों पर बुधवार भोर से ही कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों व पोखरों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। जोगिया क्षेत्र में पूर्णिमा के अवसर पर ककरही, महुआ और योगमाया मंदिर तीन जगहों पर मेला लगता है। यहां पर लोग भोर से ही स्नान कर मां योगमाया का दर्शन पूजन करते हैं। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहता है। ककरही मेला में नेपाल तक के लोग अपने रिश्तेदारों के साथ आते हैं। जोगिया थानाध्यक्ष मीरा चौहान ने बताया कि पुलिस के साथ पूरा मेला क्षेत्र में इंस्पेक्टर,उपनिरीक्षक और महिला और पुरुष आरक्षी समेत कुल 182 की तैनाती की गई है। महिला क्षेत्र और घाटी के किनारे सादे लिबास में पुलिस की तैनाती की गई है और एंटी रोमियो पुलिस भी मेला क्षेत्र का भ्रमण करेगी। ................. यहां होती है कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने वालों की भीड़ कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जोगिया क्षेत्र के ककरही घाट, योगमाया मंदिर, बासी में राप्ती नदी तट पर, उस्का व लोटन में कूड़ा व घोघी नदी पर, डुमरियागंज में भारतमारी, राप्तीपुल, वीरपुर, रतनपुर घाट, पथरा बाजार में बभनी घाट, भवानीगंज में चन्द्रदीप घाट व विथरिया घाट, इटवा में शाहपुर, गौरा बाजार, भेलौजी, त्रिलोकपुर में कटरिया बाबू, जटहा, बेतनार, विशुनपुर, औरंगाबाद, सिंगारजोत, मिश्रौलिया में औरहवा, बड़हर घाट, कपिलवस्तु में मदरहना उर्फ रामनगर, मझौली सागर, मरथी जंगल, बरगदी, ढेबरुआ में मुंहबोरवा घाट कुकुरभुकवा घाट पर, मोहाना में कूड़ा नदी रामनगर, सेमरा, लकड़ा एवं कूड़ा नदी पुल पर, शोहरतगढ़ में बानगंगा नदी पर, इटवा में राप्ती नदी घाट, भेलीजी घाट, मेचुका घाट, गोल्हौरा में तिघरा घाट, अमहवा घाट सिकरी नाला, टेढ़ी घाट पर स्नान करने वालों की भीड़ होती है। ................

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




