International Elderly Day Celebrated in Siddharthnagar with Honors for Senior Citizens बड़ों के अनुभवों से लें सीख, करें आदर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsInternational Elderly Day Celebrated in Siddharthnagar with Honors for Senior Citizens

बड़ों के अनुभवों से लें सीख, करें आदर

Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 03: शहर के पुरानाा नौगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच अंगवस्त्र वितरित करते विधायक श्याम धनी राही

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 2 Oct 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बड़ों के अनुभवों से लें सीख, करें आदर

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के पुराना नौगढ़ स्थित वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के बीच अंगवस्त्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि वृद्ध हमारे समाज की धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने बड़ों के अनुभवों से सीख लें और उनका आदर करें। उन्होंने कहा कि जिनके आशीर्वाद से परिवार और समाज का निर्माण होता है, उनके प्रति उपेक्षा का भाव अनुचित है। नेहरू युवा केंद्र की पूर्व जिला समन्वयक साधना श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने दादा-दादी और माता-पिता की देखभाल में सदैव तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। श्रीधर पांडेय ने कहा कि आज के दौर में संयुक्त परिवार की परंपरा कमजोर पड़ रही है, जिससे वृद्धजन उपेक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को मिलकर ऐसे प्रयास करने चाहिए, जिससे वृद्धजनों को सम्मान, स्नेह और सुरक्षा मिल सके। इस अवसर पर संचालक सिद्धार्थ गौतम, राणा प्रताप सिंह, राम नारायन गौतम, अर्पणा विश्वास, मनीषा मिश्रा, रोमा पांडेय, पंकज पासवान, सरदार बलबिंदर सिंह, पवन जायसवाल, रोशनी गौतम, सुजीत राजभर, मुनिराम राजभर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।