अनुपस्थित 18 सुपरवाइजरों का वेतन काटने का निर्देश
तहसील सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में थे अनुपस्थित स्व निरीक्षक के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक हुई। तहसीलदार ने बैठक में अनुपस्थित 18...

भड़रिया बाजार। हिन्दुस्तान संवाद
डुमरियागंज तहसील सभागार में तहसीलदार डॉ.संतराज सिंह बघेल की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के समस्त सुपरवाइजरों व राजस्व निरीक्षकों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की गई। इस दौरान बैठक में 18 सुपरवाइजर अनुपस्थित रहे। तहसीलदार ने अनुपस्थित सभी 18 सुपरवाइजरों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वहीं सुपरवाइजरों की शिकायत पर उन्होंने नौ बीएलओ पर कार्रवाई की संस्तुति की है।
तहसीलदार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इस काम में सम्बंधित जिम्मेदारों की जवाबदेही सुनिश्चित की गई है। सभी को बेहद गंभीरता से कार्यों का निर्वहन करना है। निरीक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसीलदार ने आयोग की ओर से जारी निर्देशों को बताया। साथ ही 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं को वोटर बनाने का निर्देश दिया।
...........
बैठक में अनुपस्थित पाए गए सुपरवाइजर
लेखपाल डुमरियागंज : दीपक संखवार, मंजय, बृज किशोर तिवारी, राजीव कुमार गुप्त, देवेंद्र राठौर, राष्ट्रदीप सिंह, संजय कुमार वरुण, अंकुश चौधरी, अजय जायसवाल, आनंद गौतम, श्याम किशोर पांडेय,
लेखपाल बांसी तहसील : प्रशांत बौद्ध, ओमप्रकाश द्वितीय, आशीष भारती, राकेश यादव, सर्वेश कुमार चौधरी, विनय शंकर पांडेय, साधु शरण
........
इन बीएलओ पर कार्रवाई का निर्देश
रामसूरत पांडेय, सफाई कर्मचारी भनवापुर, सरिता धुरिया शिक्षामित्र खुनियांव, दिलीप कुमार सफाई कर्मचारी भनवापुर, जीनत फिरदौस पंचायत सहायक डुमरियागंज, अजुल्फा खान पंचायत सहायक डुमरियागंज, रेहाना परवीन शिक्षामित्र डुमरियागंज, अब्दुल हफीज शिक्षामित्र डुमरियागंज, अनिल कुमार शर्मा रोजगार सेवक डुमरियागंज व पवन कुमार शिक्षामित्र मिठवल।
