सिद्धार्थनगर: कार-बाइक की टक्कर में मासूम की मौत, चार घायल
सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थनगर-बांसी रोड पर फजिहतवा पुल के पास मंगलवार की शाम कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। वहीं घटना...
सिद्धार्थनगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थनगर-बांसी रोड पर फजिहतवा पुल के पास मंगलवार की शाम कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। वहीं घटना के समय सामने से आ रही ऑटो से बाइक भिड़ गई। इससे ऑटो सवार एक व्यक्ति गिर कर घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बांसी कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अक्टूबर (30) पुत्र प्रभु, उसकी पत्नी रेखा (27), बेटी अंशी (6) व बेटा अंशू (1) मंगलवार की शाम चार बजे बाइक से गांव से सिद्धार्थनगर किसी काम से जा रहे थे। फजिहतवा पुल के पास सिद्धार्थनगर की ओर से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें मासूम अंशू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां, बहन, पिता घायल हो गए। जिस समय कार व बाइक में टक्कर हुई उसी समय एक ऑटो गुजर रहा था। कार की टक्कर के बाद बाइक ऑटो से टकरा गई।
इससे ऑटो सवार बांसी कोतवाली क्षेत्र के कोइलहवा गांव निवासी द्वारिका (45) सड़क पर गिर कर घायल हो गए। ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं घटना से आक्रोशित आसपास के ग्रामीणों ने कार चालक दिनेश मिश्र पुत्र जगत नारायन निवासी बहोरवा थाना मुसाफिर खाना जिला अमेठी को पकड़ कर पिटाई कर दी। वहीं कार में सवार एक अन्य मौका देखकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। द्वारिका व अक्टूबर की हालत गंभीर बनी हुई है।
मार्ग दुघर्टना में एक बच्चे की मौत हो गई है। चार घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
शैलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बांसी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।