ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखड़कुइयां गांव में एक माह से हो रहा अवैध बालू खनन

खड़कुइयां गांव में एक माह से हो रहा अवैध बालू खनन

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खड़कुइयां नानकार गांव में बानगंगा नदी से...

खड़कुइयां गांव में एक माह से हो रहा अवैध बालू खनन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थWed, 01 Nov 2023 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के खड़कुइयां नानकार गांव में बानगंगा नदी से बालू खनन कार्य जोरों पर है। विधायक विनय वर्मा ने आरोप लगाया कि शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष के नाक के नीचे बालू खनन कार्य अवैध तरीके से एक अक्टूबर से ही हो रहा है। उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर सरकारी राजस्व के नुकसान की भरपाई इस अवैध कार्य में संलिप्त सभी जिम्मेदार अधिकारियों से करने की मांग की। विधायक का कहना है कि खनन अधिकारी ने जानकारी दी कि एक नवंबर से खड़कुइयां नानकार गांव में बालू खनन शुरू किया जाना है। एक माह से वहां हो रहा खनन कार्य अवैध तरीके से शोहरतगढ़ पुलिस की देखरेख में किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि शोहरतगढ़ एसएचओ का स्थानांतरण हो चुका है इसलिए वह इन अवैध कार्यों को तेजी से करवाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके कार्यों की शिकायत क्षेत्रीय लोगों की ओर से पहले से ही लगातार की जा रही है बावजूद उच्चाधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधायक ने कहा कि बालू को गाड़ियों में ओवरलोड लादकर ट्रकों के माध्यम से ले जाया जा रहा है। इसमें आरटीओ विभाग की भी मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है। एक माह से दिनदहाड़े हो रहे इस अवैध खनन के कार्य से सरकार को राजस्व का भारी नुक़सान हुआ है। विधायक ने शोहरतगढ़ थानेदार को तत्काल शोहरतगढ़ से हटाने और क्षेत्र के खड़कुइयां नानकार में हो रहे अवैध बालू खनन को सख्ती से रोकने के साथ ही एक माह से हो रहे अवैध खनन से हुए सरकारी राजस्व के नुकसान की भरपाई इस अवैध कार्य में संलिप्त सभी जिम्मेदार अधिकारियों से करने की मांग की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें