प्रभु के जन्म की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रद्धालु, लगे जयकारे
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम डुमरियागंज क्षेत्र के देईपार गांव में चल रहे श्रीमदभागवत कथा में...

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम
डुमरियागंज क्षेत्र के देईपार गांव में चल रहे श्रीमदभागवत कथा में कथावाचक स्वामी आलोकानंद शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म की कथा सुनाई। कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। साथ ही जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।
कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। उन्होंने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण की मनोहारी झांकी भी निकाली गई। इसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
