Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFire Destroys Grocery Shop in Mehdiya Village All Goods Lost
अचानक लगी आग से गुमटी जलकर राख
Siddhart-nagar News - मेहदियां गांव के बांध के किनारे स्थित एक गुमटी में आग लग गई, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। संतोष पाण्डेय, जो गुमटी के मालिक हैं, शनिवार शाम को गुमटी बंद करके घर चले गए थे। रात में...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 20 Jan 2025 04:08 AM

उस्का बाजार। क्षेत्र के मेहदियां गांव के बांध के किनारे स्थित गुमटी अचानक लगी आग से जल गई। इससे इसमें रखा सामान जल कर राख हो गया। मेहदियां गांव के संतोष पाण्डेय गुमटी में किराना, स्टेशनरी से संबंधित समान रखकर बेचते थे। शनिवार की शाम वह गुमटी को बंद कर घर चले गए। रात में करीब 11 बजे खेत में पानी चला रहे कुछ ग्रामीणों ने गुमटी जलते हुए देखा तो इन्हें सूचना दी। इसके बाद संतोष मौके पर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।