आषाढ़ महीने में तपती धूप से हर कोई परेशान
11 एसआईडीडी 14: शोहरतगढ़ में सोमवार को कॉलेज से वापस जाते हुए धूप से बचाव करती...

शोहरतगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
आषाढ़ महीने में तपती धूप से हर कोई परेशान है। चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश न होने से किसान मायूस नजर आ रहे हैं। महंगाई के बीच में धान की रोपाई निजी पंपिंग सेट व ट्यूबवेल के सहारे कर पाना मुश्किल हो रहा है।
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी तपती धूप की कठिनाइयों से दो चार होना पड़ रहा है। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, इंटर व डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आषाढ़ महीने की तपती धूप की गर्मी ने परेशान कर रखा है। दोपहर बाद कॉलेज से वापस जाते समय छात्रों को धूप से कई तरह की समस्याओं से जूझना मजबूरी बना हुआ है। क्षेत्र के किसान रामचंद्र यादव, मुस्ताक अहमद, मोहम्मद यूनुस, अशोक चौधरी आदि का कहना है कि आषाढ़ के महीने में खेत की नमी गायब होने से सूखे की आशंका सताने लगी है। रोपाई का कार्य इन दिनों में बारिश का पानी मिलने से शुरू हो जाता था लेकिन इस बार बारिश न होना किसानों के लिए दुखदाई बना हुआ है।
