ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश444 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन बना इटवा

444 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन बना इटवा

इटवा। हिन्दुस्तान संवाद माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा में चल रहे तहसील स्तरीय...

444 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन बना इटवा
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थTue, 30 Nov 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इटवा। हिन्दुस्तान संवाद

माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा में चल रहे तहसील स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर प्रतिभावान विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया गया। प्रतियोगिता में इटवा ब्लॉक 444 अंक पाकर ओवर आल चैम्पियन बना।

बीईओ ओपी मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे आयोजन समय-समय पर गांव स्तर पर भी होने चाहिए। हम सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों के अंदर छिपे कौशल को निखारने के साथ उन्हें आगे बढने की दिशा में मार्ग दर्शन करें। प्रतियोगिता में इटवा ब्लॉक को 444 व खुनियांव को 326 अंक मिले। इसको लेकर इटवा को प्रतियोगिता ओवर आल चैम्पियन का खिताब दिया गया। इस मौके पर पंकज त्रिपाठी, अनिल त्रिपाठी, करुणेश मौर्य, केशरी नन्दन, हेमन्त गुप्त, चन्द्रमणि त्रिपाठी, इन्द्रमणि त्रिपाठी, पंकज यादव, प्रदीप कुमार मिश्र, राम कुबेर, अजीत पटेल, अजीत चौधरी, अवधेश धुरिया, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें