बच्चों के भाषा गणित को सीखने और समझने में प्रशिक्षण जरूरी
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में बीएसए शैलेश कुमार ने बताया कि परिवेशीय एवं पूर्व ज्ञान के आधार पर बच्चों को शिक्षा देने से उनकी रुचि बढ़ेगी। यह प्रशिक्षण बच्चों के भाषा और गणित को सीखने में सहायक होगा। शिक्षकों ने...

सिद्धार्थनगर। परिवेशीय एवं पूर्व ज्ञान के आधार पर बच्चों को शिक्षा देने से उनमें शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी साथ ही अधिगम स्तर में वृद्धिं एवं विद्यालय में नियमित उपस्थिति में भी सहायक सिद्ध होगा। बच्चों के भाषा गणित को सीखने और समझने के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही आवश्यक है। इस प्रशिक्षण की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी जब इस प्रशिक्षण में बताई गई विधियों से विद्यालय में छात्र छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जाएगी। ये बातें बीएसए शैलेश कुमार ने शनिवार को बर्डपुर बीआरसी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर कहीं। बीएसए ने प्रशिक्षण में शामिल कई शिक्षकों से पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी की समीक्षा की।
सभी शिक्षकों द्वारा दिन प्रति दिन प्रशिक्षण में बताई गई जानकारी को साझा किया। इस अवसर पर संदीप द्विवेदी, राम कृष्ण यादव, विवेक पासवान, अभय कुमार यादव, अनुराग श्रीवास्तव, कलीमुल्लाह, विजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




