Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEmpowerment Through Family Insights from Musical National Awakening and Gayatri Mahayagna in Sohna
सशक्त परिवार ही रखता सशक्त समाज और राष्ट्र की नींवःसुशीला

सशक्त परिवार ही रखता सशक्त समाज और राष्ट्र की नींवःसुशीला

संक्षेप: Siddhart-nagar News - 04 एसआईडीडी 06: सोहना गांव के पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में कथावाचक सुशीला ठाकुर ने सशक्त परिवार पर प्रकाश डाला।

Wed, 5 Nov 2025 02:40 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थ
share Share
Follow Us on

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के सोहना स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय राष्ट्र जागरण एवं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के पांचवें दिन सोमवार की रात कथा व्यास सुशीला ठाकुर ने व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण के संबंध पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सशक्त परिवार ही सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन की शुरुआत व्यक्ति के आत्म संशोधन से होती है। जब इंसान अपने भीतर संस्कार, संयम और सदगुणों को अपनाता है तभी परिवार में शांति, समाज में सद्भावना और देश में प्रगति का मार्ग खुलता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आचरण, विचार और कर्म में सुधार लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को गायत्री मंत्र के नियमित जप, सत्संग और सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मिक जागरण से ही सामाजिक एकता और राष्ट्रीय चेतना को बल मिलता है। महायज्ञ के दौरान मंदिर परिसर में गायत्री मंत्रों की गूंज और भक्ति भाव का वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार कर आध्यात्मिक ऊर्जाओं का अनुभव किया। इस मौके पर द्वारपाल चौरसिया, मुक्तिनाथ, वंदना सिंह, राजकुमार कश्यप, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।