ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपंचायत सहायक की भर्ती रोकने को रोजगार सेवकों ने भरी हुंकार

पंचायत सहायक की भर्ती रोकने को रोजगार सेवकों ने भरी हुंकार

29 एसआईडीडी 12: सिंहेश्वरी मंदिर पर बैठक करते रोजगार सेवक पंचायत सहायक की भर्ती रोकने को रोजगार सेवकों ने भरी...

पंचायत सहायक की भर्ती रोकने को रोजगार सेवकों ने भरी हुंकार
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थFri, 30 Jul 2021 04:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की गुरुवार को सिंहेश्वरी मंदिर पर हुई बैठक के दौरान पंचायत मित्रों ने पंचायत सहायकों की भर्ती पर रोक लगाने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार भर्ती करती है तो रोजगार सेवकों का रोजगार छिन जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि सरकार रोजगार सेवकों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय उनके हाथों से रोगार छिनने का काम कर रही है। सरकार को चाहिए कि प्राथमिकता के आधार पर रोजगार सेवकों को पंचायत सहायक के पद पर भर्ती करें, जिससे कि उनका रोजगार छिनने से बच जाए। जिस तरह से सरकार रोजगार सेवकों के साथ व्यवहार कर रही है उसके विरोध में जिले से लेकर विधानसभा तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला मंत्री अमरेश यादव ने कहा सरकार की नीति का विरोध करते हुए सडक से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। बेरोजगारों के मामले में सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। इसके विरोध में लड़ाई लड़ी जाएगी। लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है। बैठक के दौरान आनन्द त्रिपाठी, दिलीप कुमार, संजीव, अमित कुमार, राम प्रकाश, ब्रम्हचारी, राम प्रकाश मिश्र, राजकुमार चौधरी, आलोक कुमार, दिनेश मौर्य, वीरेन्द्र कुमार, आलोक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें