शक्ति बाण लगने का मंचन देख भावुक हो गए श्रद्धालु
संक्षेप: Siddhart-nagar News - 15 एसआईडीडी 03: डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़नीचाफा कस्बे में मंगलवार की रात चल रहे रामलीला में कलाकारों ने सजीव मंचन किया।

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बढ़नीचाफा कस्बे में चल रहे रामलीला में मंगलवार की रात कलाकारों ने लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने का सजीव मंचन किया। मंचन देख श्रद्धालु भावुक हो गए। वहीं जब हनुमान संजीवनी बूटी के लिए पूरा पहाड़ उठा लाते हैं और लक्ष्मण की मुर्छा समाप्त होते ही श्रद्धालु खुशी से झूम उठे। कलाकारों ने दिखाया कि राम की सेना रावण की सेना के प्रधान वीरों का वध कर देती है। इससे क्रोधित रावण अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि में भेजता है। मेघनाथ युद्ध में राम और लक्ष्मण पर नागपाश फेंकता है और उन्हें नागपाश में बांध देता है जिससे दोनों भाई मूर्छित हो जाते हैं फिर हनुमान गरुण को बुलाते हैं, कुछ संवाद के बाद गरुण नागपाश खोलते हैं।
इसके बाद मेघनाथ फिर से युद्ध के लिए आता है और लक्ष्मण पर शक्ति प्रहार करता है और लक्ष्मण धरती पर मूर्छित होकर गिर जाते हैं। लक्ष्मण को शक्ति लगने से राम बहुत दुखी होते हैं। फिर विभीषण के कहने पर हनुमान लंका से वैद्य सुसेन को लेकर आते हैं। सुसेन बताते हैं कि भोर से पहले ही संजीवनी बूटी आने पर ही लक्ष्मण के प्राण बच सकते हैं। फिर राम हनुमान को बूटी लेने भेजते हैं और हनुमान को बूटी पहचानने में परेशानी होती है। ऐसे में हनुमान पूरा पहाड़ ही उठा लेते हैं। उधर प्रभु राम भाई की इस अवस्था से दु:खी होकर साधारण मनुष्य के समान विलाप कर रहे होते होते है, तभी हनुमान वहां बूटी लेकर पहुंचते है और वैद्य सुसेन लक्ष्मण को बूटी देते हैं, जिससे लक्ष्मण स्वस्थ हो जाते हैं। इससे सभी में खुशी की लहर दौड़ जाती है। इस दौरान चेयरमैन धर्मराज वर्मा, मंटू पाण्डेय, विद्यासागर गुप्त, राम नेवास यादव, अमित गुप्त, शैलैन्द्र गुप्त, अतुल वर्मा, मनीष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




