Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsElectricity Department Camp in Bhuiyagava Recovers 2 56 Lakh from 55 Consumers
एकमुश्त समाधान योजना में 2.56 लाख राजस्व की वसूली
Siddhart-nagar News - बयारा में विद्युत विभाग द्वारा ग्राम भुईगावा में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान 55 उपभोक्ताओं से 2.56 लाख रुपये की वसूली की गई। मीटर संयोजन और अधिभार की शिकायतों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 01:12 AM

बयारा। विद्युत विभाग की ओर से चलाए जा रहे एक मुश्त समाधान योजना के तहत ग्राम भुईगावा में कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 55 उपभोक्ताओं से 2.56 लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। मीटर संयोजन व अधिभार संबंधी शिकायतों के सात का मौका पर निस्तारण किया गया अन्य की शिकायत दर्ज की गई है। खानतारा उपकेंद्र के जेई विनीत कुशवाहा ने बताया कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसलिए गांव में ही कैंप किया गया है। इस अवसर पर इंद्रासन यादव, राजेश कुमार, विजय कुमार, अकरम शाह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।